क्या आपका फोन आपकी सारी बातें सुन रहा है?
Image Credit-
UNSPLASH
यह कोई निराधार चिंता नही है के मोबाइल फोन हमारी बाते सुन रहे होंगे ।
Image Credit-UNSPLASH
क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है के आपने किसी चीज के बारे मे बात की है और उसका विज्ञापन आपको फोन मे देखने को मिला है?
Image Credit-UNSPLASH
वैसे कोई ठोस सबूत तो नही मिला है के हमारा फोन हमारी बातें सुन रहा होगा पर इस बात को पूरी तरह खारिज भी नही किया जा सकता।
वैसे कोई ठोस सबूत तो नही मिला है के हमारा फोन हमारी बातें सुन रहा होगा पर इस बात को पूरी तरह खारिज भी नही किया जा सकता।
Image Credit-UNSPLASH
voice assistants जैसे अलेक्सा , सिरी की मदद से हमारी लाइफ बहुत सरल हो तो चुकी है पर क्या ये safe है?
Image Credit-UNSPLASH
voice assistants हमारे phone का microphone access का सकते है।कंपनियाँ दावा तो करती है सिर्फ "wake word" पर ही ये activate होते है पर,
Image Credit-UNSPLASH
ऐसा कई बार देखने को मिला है की बात चित रेकॉर्ड की गई है।
Image Credit-UNSPLASH
अब सवाल यह है की इससे बचा कैसे जाए?
अब सवाल यह है की इससे बचा कैसे जाए?
Image Credit-UNSPLASH
हमारे फोन मे apps permission के माध्यम से दूसरे features को access करने की इज्जजात मांगते है।
Image Credit-UNSPLASH
हमें सिर्फ नियमित रूप से इस चीज को लेकर सतर्क रहना है के हमारे फोन के apps हमारे फोन के किस किस features को access कर पा रहें है।
Image Credit-UNSPLASH