Mt Everest से भी ऊंचा पहाड़ कौनसा है ?
Image Credit - UNSPLASH
मंगल गृह पर एक विशाल ज्वालामुखी है जिसका नाम - Olympus Mons है ।
Image Credit - UNSPLASH
माना जाता है के olympus Mons अपने सौर मंडल का सबसे ऊंचा पहाड़ है ।
Image Credit - UNSPLASH
Olympus Mons की ऊंचाई Mt Everest से २.५ गुना ज्यादा है ।
Image Credit - UNSPLASH
इसकी कुल ऊंचाई २१.९ kms है (१३.६ miles) । यह 600 kms के डायरे मे फैला हुआ है ।
Image Credit - UNSPLASH
Mt Everest जो की पृथ्वी का सबसे ऊंचा पहाड़ है उसकी ऊंचाई ८.८ kms है (५.५ miles) ।
Image Credit - UNSPLASH
यह पहाड़ इतना ऊंचा कैसे है ?
Image Credit - UNSPLASH
धरती के गुरुत्वाकर्षण के मुक़ाबले मार्स पर सिर्फ 38% ही गुरुत्वाकर्षण है जिससे ऊंची सारंचनाएँ अपनी ही ऊंचाई के भीज के नीचे ढहती नहीं है ।
Image Credit - UNSPLASH
इसके अतिरिक्त मंगल गृह अपनी खास बनावट जैसे की उसकी मोटी सतह और रचना की वजह से भारी भरकम बोझ झेल सकती है ।
Image Credit - UNSPLASH
और लंबे समय से चली आ रही ज्वालामुखी गतिविधियों के कारण OLYMPUS MONS को इतनी ऊंचाई प्राप्त हुई है ।
Image Credit - UNSPLASH