Bankpediaa – The emerging social community of bankers

अगर आप भी एक माध्यम वर्गीय परिवार से आते है तो आपको पता होगा के एक माध्यम वर्गीय परिवार में सरकारी नौकरी की कितनी अहमियत है ।

बच्चे स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद competitive exams की तैयारी मे लग जाते हैं । वैसे तो भारत मे ढेर सारे वर्गों मे सरकारी नौकरी पाई जा सकती है जैस की upsc, ssc cgl, banks, वगैरह।

पर आज हमारी चर्चा का विषय बैंक की नौकरी है । जब एक candidate अपनी तैयारी शुरू करता है तो उसे guide करने के लिए बहुत लोग मिल जाते है, जैसे की coaching centres, youtube पे भी कई videos मिल जाते है जो आपकी मदद करते है ।

पर ये तो हो गयी लकीर के इस पार की कहानी, ये सब लोग आपको selection लेने मे मदत करते है , आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा तो देते है पर मंजिल से आगे की रास्ते की जानकारी कोई नहीं देता, नाही ये guidance मिलती है एक इसे कैसे तय करना है ।

आज के दौर मे बैंक की नौकरी दिन ब दिन मुश्किल होती जा रही है । अब आप कहेंगे मुश्किल कैसे होती जा रही है?

मुश्किल होने के बहुत से कारण है, मैं कुछ कारणो को यहाँ उदाहरण के तौर पे बताना चहुंगी –

  1. स्टाफ की कमी – बहुत से बाँकों की शाखाएँ ऐसी है जो सिर्फ 2 या 3 स्टाफ मे चलाई जा रही है – और उन शाखाओं के अंदर 20,30,40,50 गाओं के लोग बैंक की सुविधायों का लाभ लेने आते है ।
  2. targets पूरा करने का दबाव।
  3. वरिष्ठ अधिकारियों की अपमानजनक बातें ।
  4. late working hours – रात को 9 – 10 बजे तक बैठकर कर काम कराना
  5. छुट्टी के दिन काम पर बुलाना ।

और भी बहुत सी ऐसी मुशकिलें है जिनका सामना एक बैंक करमचारी को करना पड़ता है ।

ऐसे में बैंक करामचरियों की मदत करने के लिए श्री योगेश कुमार जो की चंडीगढ़ के निवासी हैं Bankpediaa नामक instagram पर एक page बनाया है।

इसकी शुरुवात इन्होने 3 जुलाई 2019 की थी । यह एक social group है जहां bankers अपने ideas, knowledge, और problems share कर सकते है।

श्री योगेश कुमार जी खुद भी एक राष्ट्रीयकृत बैंक मे कार्यरत हैं।

इस instagram page के जरिये श्री योगेश कुमार जी अपने banker साथियों की मदत करना चाहते है । जिन बैंक करामचरियों को नौकरी से संबंधित कैसी भी परेशानी है या वो depressed feel कर रहें हैं नौकरी को लेके तो Bankpediaa की तरफ से उनकी मदत की जाती है ।

इनकी वैबसाइट भी जहां बैंक से संबंधित जानकारी, news दी जाती है । इस website का link नीचे दिया गया है –

bankpediaa.com

अगर आप भी बैंक मे काम करते है और किसी परेशानी से गुजर रहे है तो आप श्री योगेश कुमार जी को bankpediagroup@gmil.com पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment