Bima Yojana Direct Benefit to Artisans l अब कुशल कारीगरों को मिलेगा सीधा फ़ायदा.

Bima Yojana Direct Benefit to Artisans ये भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है. इस योजना का उद्देश कारीगरों को बुढ़ापे में आर्थिक सहायता देना है. देश में हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है.

Bima Yojana Direct Benefit to Artisans l अब कुशल कारीगरों को मिलेगा सीधा फ़ायदा.

Bima Yojana Direct Benefit to Artisans

जैसे की पहले देखा यह योजना कुशल कारीगरों को उनके बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यह सहायता हर महीने मिल सकती है या एक ही बार मिल सकती है या दोनों स्वरूप में मिल सकती है. किसी भी स्वरूप में हर महीना 8000 रुपये तक की ही सहायता इस योजना के तहत कारागारों को मिलेगी.

official website : https://www.myscheme.gov.in/schemes/bydbta#application-process

फ़ायदे

Bima Yojana Direct Benefit to Artisans योजना के तहत या तो हर महीना आर्थिक सहाय मिलेगा, या तो एक ही बार साहाय्य मिलगा नहीं तो इन दोनों तरीक़े से साहाय्य मिलेगा.

एक महीने में ज़्यादा से ज़्यादा आठ हज़ार रुपये तक का आर्थिक साहाय्य मिल सकता है.

पात्रता

Bima Yojana Direct Benefit to Artisans योजना के तहत साहाय्य पाने के लिए नीचे दिये गये पात्रताएँ पूरी होनी आवश्यक है.

  • शिल्प गुरु पुरस्कार या राष्ट्रीय पुरस्कार या राज्य पुरस्कार या विशेष प्रावीण्य प्रमाणपत्र या इन पुरस्कारों से ऊपर वाले पुरस्कार से सम्मानित कुशल कारीगर इस योजना के अंतर्गत आर्थिक साहाय्य प्राप्त कर सकता है.
  • निवेदन करने वाले कारीगर की सालाना इनकम 1 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए.
  • निवेदक कारीगर इस तरह की अन्य किसी योजना का लाभ नहीं ले रहा हो.
  • लाभार्थी को हर साल अपना इनकम सर्टिफिकेट जमा करना पड़ेगा और लाभार्थी के देहांत के बाद ये आर्थिक साहाय्य बंद जो जायेगा.
  • निवेदक की उम्र 60 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए.
  • शारीरिक विकलांग कारीगर को सक्षम प्राधिकारी से विकलांग प्रमाण पत्र दिखाने पर आयु पात्रता में सहूलियत मिल सकती है.

Application Process:

निवेदक अपने नज़दीक के हैंडिक्राफ़्ट सर्विस सेंटर निवेदन दे सकता है या सीधा बैंक में MUDRA लोन के लिए निवेदन दे सकता है.

Required Documents

  • आधार कार्ड
  • कारीगर पहचान पत्र
  • जन्म दाख़िला
  • बैंक अकाउंट डेटेल्स
  • पासपोर्ट साइज़्ड फ़ोटोग्राफ़्स.

Read more https://govtschemesin.com/medhavi-chhatra-yojana-madhya-pradesh/

Leave a Comment