Lakshya Sen created the history..! ओलम्पिक्स में पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स के सेमी फाइनल में पोहोचने वाले पहिले भारतीय बने लक्ष्य सेन। उन्होंने टोकियो ओलंपिक्स २०२० में ब्रोंज मेडलिस्ट चाइनीज़ ताइपेई के Chou Tien- Chen को पेरिस ओलंपिक्स २०२४ के क्वार्टर फ़ाइनल्स में हराया। काफ़ी रोमांचक मुक़ाबले में पहिला सेट गवाकर भी लक्ष्य ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए १९-२१, २१-१५, २१-१२ स्कोर से chou Tien-chen को हराया।
इसी तरह लक्ष्य सेन ओलंपिक्स के पुरुष सेमी फ़ाइनल्स में पोहोचने वाले पहिले भारतीय बने। इनके पहले पारूपल्ली कश्यप और कदंबी श्रीक्रांत लंदन २०१२ और रिओ २०१६ ओलमीपिक्स खेलों में बैडमिंटन क्वार्टर फ़ाइनल्स में पोहोचे थे।
Lakshya Sen
Lakshya Sen का जन्म १६ अगस्त २००१ में उत्तराखंड के आलमोरा जिल्हे में हुआ। उनके दादाजी जी चंद्र लाल सेन जी ने उनको पहिले बैडमिंटन स्पोर्ट्स में लाया। और उनके पिता डीके सेन उनके कोच है।
Lakshya Sen Achievements
२०१६
प्रकाश पादुकोन बैडमिंटन अकैडमी में ट्रेनिंग लेते हुए छोटी उम्र में ही लक्ष्य ने बैडमिंटन में काफ़ी टैलेंट दिखाया। जूनियर एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रोंज मेडल लाया। २०१६ इंडिया इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट उन्होंने जीता।
२०१७
२०१७ के शुरुआत में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा। पर फ़रवरी २०१७ में BWF वर्ल्ड जूनियर रैंकिंग में लक्ष्य जूनियर सिंगल्स के नंबर वन खिलाड़ी बने।
२०१८
लक्ष्य सेन ने BWF जूनियर वर्ल्ड चैंपियन शिप में ब्रोंज मेडल जीता।
२०१९
२०१९ में लक्ष्य जी ने बेल्जियन इंटरनेशनल, SaarLorLux, स्कॉटिश ओपन ऐसे टूर्नामेंट्स के साथ अपना पहिला BWF टाइटल जीत लिया l
२०२०
२०२० बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल लेन वाले भारतीय टीम के लक्ष्य सेन सदस्य थेl
२०२१
२०२१ वर्ल्ड चैंपियन शिप में उनको ब्रोंज मेडल मिला। वे सेमी फ़ाइनल्स में अपनेही साथी क़िदम्बी श्रीकान्त से हारे।
२०२२
२०२२ थॉमस कप जीतने वाले भारतीय टीम के लक्ष्य सदस्य थे। २०२२ के कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन भी लक्ष्य सेन ही थे।
२०२३
२०२३ कैनेडा ओपन लक्ष्य ने जीता। २०२२ के एशियन गेम्स में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल लेन वाले भारतीय टीम के लक्ष्य सदस्य थे।
Lakshya Sen Awards
२०२२ में भारत सरकार ने लक्ष्य सेन को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया।
Read more: https://govtschemesin.com/swapnil-kusale/