OBC Reservation Increased l हरियाणा सरकार ने दी ख़ुशख़बरी अब राज्य में OBC वर्ग के लोगो को मिलेगा 27% का रिजर्वेशनl

OBC Reservation Increased l हरियाणा सरकार ने दी ख़ुशख़बरी अब राज्य में OBC वर्ग के लोगो को मिलेगा 27% का रिजर्वेशनl पहले ये रिज़र्वेशन 15% का थाl राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने गुरुग्राम में “OBC मोर्चा सर्व समाज समरस्त सम्मेलन” के दौरान की घोषणाl

OBC Reservation Increased

OBC Reservation Increased

इस घोषणा का मेन उद्देश ओबीसी प्रवर्ग के लोगों की स्तिथी सुधारना और प्रवर्ग के युवां को सरकारी नौकरी में लगवाना है. अभी जो ग्रुप A और ग्रुप B की रिक्त वैकेंसीज़ है उनको प्राथमिकता से भरा जाएगा और नयी भारती भी जल्दी लायी जायेगी CM जी बोलेl OBC युवां को सरलता से नौकरी मिले इसी लिये अभी हरियाणा कौशल रोज़गार निगम द्वारा की जाने वाली भरती में भी OBC केटेगरी को 27% का रिजर्वेशन मिलेगाl

हरियाणा सरकार अधिकृत वेबसाइट : https://haryanascbc.gov.in/

ज़रूरी दस्तावेज

राज्य में सरकारी नौकरी या शैक्षणिक संस्थाओं में दाख़िला करवाने के लिए प्रमुख रूपसे दो तरह के जात प्रमाणपत्र जारी किए जाते हैl राज्य सेवा की नौकरी के लिए BC प्रमाणपत्र जारी किया जाता है और केंद्र सरकार की नौकरी के लिए OBC प्रमाण पत्र जारी किया जाता हैl

इसी लिये निवेदन देने वाले व्यक्ति को राज्य या केन्द्र स्वरूप अनुसार अपना कास्ट सर्टिफिकेट प्रस्तुत कराना होगाl

शिक्षा में क्या फ़ायदे मिलेंगे?

ओबीसी समाज वाले विद्यार्थियों को सरकार 12000 रू से 20000 रू तक स्कॉलरशिप देगीl सरकार OBC समाज के कौशल्य बढ़ाने की भी क़ोशिश कर रही हैl

अन्य पढ़े: https://govtschemesin.com/bima-yojana-direct-benefit-to-artisans/

https://govtschemesin.com/centralised-admission-portal-wb/

Leave a Comment