Olympics badminton के semi final मे पहुंचने वाला पहला भारतीय कौन है ?

Source : Instagram

मात्र 22 वर्षीय लक्ष्य सेन ने ओलिंपिक बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है।

Source : Instagram

क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने चीन के चौ तिएन-चेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

Source : Instagram

लक्षय एक बंगाली परिवार से हैं, जिनका जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर में हुआ था।

Source : Instagram

हालांकि सेन फाइनल में जगह नहीं बना पाए हैं, पर सेमीफाइनल में इन्होंने मौजूदा विश्व नंबर 2 विक्टर एक्सेलसन को कड़ी टक्कर दी।

Source : Instagram

मैच के बाद, Viktor Axelsen ने इंटरव्यू में लक्ष्य की प्रशंसा करते हुए कहा -

Source : Instagram

"पेरिस 2024 में यह उनका अब तक का सबसे कठिन मैच रहा। लक्ष्य 2028 LA ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक के प्रमुख दावेदार साबित होंगे।"

Source : Instagram

लक्षय अब कांस्य पदक के लिए संघर्ष करेंगे। यदि वे इस महत्वपूर्ण मैच को जीत जाते हैं, तो वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे।

Source : Instagram

5 अगस्त को लक्ष्य मलेशिया के ली जिआन से मुकाबला करेंगे।

Source : Instagram